शिरोल:
शिरोल में आज दिवंगत अमृता सुकाजी घनघाव गुरुजी की 24वीं स्मृति के अवसर पर घनघाव एज्युकेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में जिला परिषद स्कूल के विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया, जिनमें शिरोल ग्रामपंचायत की सदस्य सुश्री भारती शांताराम पवार, पूर्व उपसरपंच श्री सिराज शेख, युवा नेता श्री मच्छिंद्र निकाले, अम्रपाली महिला बचत समूह की अध्यक्षा सुश्री अनिता पवार, स्थानीय निवासी श्री जयवंत वाघचौडे, घनघाव एज्युकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राजेश घनघाव, ट्रस्ट के विश्वस्त श्री सुनिल घनघाव, आदर्श घनघाव, साथ ही स्कूल की मुख्याध्यापिका सुश्री रेखा जंगम और सहशिक्षिका सुश्री कविता भोये शामिल थीं।
इस दौरान शैक्षणिक सामग्री का वितरण ग्रामवासियों और विद्यार्थियों के बीच किया गया। कार्यक्रम में दिवंगत गुरुजी की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
Post a Comment