कोटा:
कोटा में आज विश्व सिंधी सेवा संगम कोटा चैप्टर, सिंधु सोशल सर्किल और सिंधु महिला सर्किल की ओर से सर्किल भवन श्रीनाथपुरम पर एक जागरूकता एवं जल संरक्षण अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाटिया एंड कंपनी परिवार का सहयोग प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के दौरान, वृक्षों पर परिंडे बांधे गए और पशु-पक्षियों के लिए छोटी पानी की टंकियां रखवाने का प्रयास किया गया। इस अभियान का उद्देश्य पक्षियों को गर्मी के मौसम में पानी उपलब्ध कराना है।
इस अवसर पर विश्व सिंधी सेवा संगम के अध्यक्ष प्रेम भाटिया, उपाध्यक्ष रमेश आहूजा, सिंधु सोशल सर्किल के अध्यक्ष विमल परयानी, सचिव किशन रतनानी, सह सचिव सुशील बूलचंदानी, कोषाध्यक्ष मनोहर दयानी, पूर्व संरक्षक मुरलीधर अलरेजा, पूर्व अध्यक्ष राज ठाकुर और अशोक पुरुस्वाणी सहित अनेक सदस्यों ने भाग लिया।
सभी ने मिलकर पक्षियों के लिए परिंडे बांधे और रोजाना जल भरने का संकल्प लिया, ताकि मूक प्राणियों को गर्मी में पानी की सुविधा मिल सके। इस प्रयास से स्थानीय समुदाय में जागरूकता फैलाने का उद्देश्य भी पूरा हुआ।
Post a Comment