कोलेब्रो कंपनी के खिलाफ उल्हासनगर कांग्रेस का आंदोलन सफल रहा।

 








उल्हासनगर:

 कांग्रेस पार्टी की पूर्व नगरसेविका अंजलि साल्वे ने कोलेब्रो कंपनी द्वारा टैक्स रसीद बाँटने वाली बचत गट की महिलाओं का बकाया भुगतान 25 मई तक नहीं करने पर उल्हासनगर मनपा मुख्यालय के सामने भूख हड़ताल करने की चेतावनी मनपा के प्रशासक/आयुक्त अजीज शेख को दी थी। इसका असर ये हुआ कि अब उन महिलाओं को जल्द ही बकाया रकम मिल जायेगा। 

उल्हासनगर मनपा  प्रशासन द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया है कि स्वयं सहायता समूह (बचत गट) की जिन २०० महिलाओं द्वारा टैक्स रसीदें बांटी गई और उनका 8 महीने से बकाया कुल ४२ लाख रुपये का भुगतान नहीं हुआ है वो कोलेब्रो कंपनी द्वारा दो-तीन दिन में किया जाए। कांग्रेस की पूर्व नगरसेविका अंजली साल्वे ने कई बार मनपा आयुक्त अजीज शेख से मिलकर बचत गट की महिलाओं द्वारा बांटी गई टैक्स रसीद का भुगतान कोलब्रो कंपनी द्वारा करवाने का अनुरोध किया।  अंजली साल्वे का कहना था कि महिलाओं द्वारा रसीदें बांटते हुए आठ से दस महीने हो गए, जबकि कोलेब्रो कंपनी अपना बिल खुद निकाल रही है, फिर भी महिलाओं को उनके काम का भुगतान नहीं किया जा रहा है, यह मनपा के लिए शर्म की बात है। महिलाओं को रोजगार के लिए पैसा नहीं मिल रहा है, उन्हें परेशान किया जा रहा है।  बचत समूह की महिलाएं बहुत जरूरतमंद महिलाएं हैं, उनके काम का भुगतान तुरंत किया जाना चाहिए। रसीदें बाँटने पर कम से कम एक महीने के भीतर उसका भुगतान उन्हें किया जाना चाहिए और इसकी जिम्मेदारी मनपा प्रशासन को लेनी चाहिए। अपने निवेदन में अंजलि साल्वे ने कहा था कि २५ मई तक भुगतान नहीं हुआ तो सभी बचत समूह की महिलाओं के साथ कांग्रेस पार्टी आमरण अनशन पर बैठेगी। दो दिन पूर्व समय पर वेतन न मिलने के कारण शहाड स्थित मनपा के अस्पताल के एक सुरक्षा गार्ड ने आत्महत्या कर ली। ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए स्वयं सहायता समूह की सभी महिलाओं के साथ मनपा प्रशासन से जवाब-तलब करने के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से गुरुवार दोपहर १२ बजे मनपा मुख्यालय के प्रवेश द्वार के सामने धरना आंदोलन किया गया जो सफल रहा। मनपा प्रशासन की ओर से उपायुक्त डॉ. सुभाष जाधव और टैक्स इंस्पेक्टर जेठानंद करमचंदानी ने आंदोलनकारियों से मुलाकात की और लिखित आश्वासन दिया कि चूंकि मनपा द्वारा 29/05/2024 को कोलेब्रो ग्रुप को भुगतान किया गया था, इसलिए बिल वितरण 30/05/2024 से महिला स्वयं सहायता समूह का भुगतान कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा तथा तीन से चार दिन में पूर्ण भुगतान कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों की दूसरी मांग है कि बिल आवंटन का काम सीधे कोलेब्रो ग्रुप से मनपा को कराया जाए, इस पर जल्द ही आयुक्त से चर्चा करने, विधानसभा में विपक्षी दल के नेता विजय वडेट्टीवार द्वारा कोलेब्रो कंपनी के अवैध लेनदेन की जांच की मांग की रिपोर्ट जल्द ही देने का आश्वासन उपायुक्त डॉ. सुभाष जाधव द्वारा देने के बाद कांग्रेस द्वारा आंदोलन वापस ले लिया गया।







Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget