महिलाओं व बच्चों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर मुख्य धारा में लाना समय की जरूरत : जगदीश तेजवानी

 









उल्हासनगर :


आज़ादी के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर माँ काली चेरिटेबल ट्रस्ट की तरफ़ से आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर बहादुरी पुरस्कार , विधवा पेंशन योजना , महिलाओं के लिये कई योजनाओं व उपयोजनाओं व स्वयोजनाओ , सहित बच्चों की खातों के जरिये राष्ट्रीय बैंक से जोड़कर सरकारी व गैरसरकारी योजनाओं के साथ देश की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये एक शानदार रंगारंग कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य अतिथि उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी के शुभ हाथों से दीपप्रज्वलन कर उद्घाटन किया गया जहाँ छोटे छोटे बच्चों की मनमोहक  नृत्यों व नाटकों द्वारा सबका मन मोह लिया व कुछ को बहादुरी के पुरस्कार से नवाज़ा गया व कुछ प्रथमश्रेणी में पास होने पर पुरस्कृत किया गया व विशेष रूप से रोहन भोईर जो कि दुबई में अंतरराष्ट्रीय तैराकी व दौड़ विजेता का सम्मान किया जिसने  पदक जीतकर देश को गौरान्वित किया इस मौक़े पर मुख्य अतिथि जगदीश तेजवानी विशेष अतिथि राजन चंद्रवंशी , गुलशन हरीसिंघानी , जितेन्द्र जोशी , प्रमोद जोशी सहित माँ काली चेरिटेबल चैयरमेन शिवप्रताप सिंह , स्कूल प्रिंसिपल लतिका बिचकुंडवार ,नीता अहिरे , प्रमिला शर्मा व शिक्षक - शिक्षिकाओ , सैकड़ों बच्चों सहित कई महिलाओं ने इस शानदार आयोजन में सहयोग दिया।




Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget