उल्हासनगर महानगर पालिका एवं उल्हासनगर तहसीलदार कार्यालय द्वारा मनाया गया विभाजन विभीषिका स्‍मृति दिवस।

 







उल्हासनगर:

राष्ट्र के विभाजन के कारण अपनी जान गंवाने वाले और अपनी जड़ों से विस्थापित होने वाले सभी लोगों को उचित श्रद्धांजलि के रूप में आयोजित कार्यक्रम विभाजन विभीषिका स्‍मृति दिवस उल्हासनगर कैम्प ३ स्थित शहीद जनरल अरुणकुमार वैद्य सभागृह टाउन हॉल में दोपहर को  रखा गया गया।

विस्थापितों के बलिदान को याद करने के दिवस के रूप में आज उक्त उपक्रम उल्हासनगर महानगर पालिका द्वारा आज १४ अगस्त को सुबह ११.३० बजे उल्हासनगर महानगर पालिका मुख्यालय सभागृह उल्हासनगर कैम्प ३ में  विस्थापितों के बलिदान को याद करने के दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया।

वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों को विभाजन के दौरान लोगों द्वारा झेले गए दर्द और पीड़ा की याद बताने हेतु प्रशासन द्वारा चित्र प्रदर्शनी का आयोजन है, उक्त प्रदर्शनी का उद्घाटन स्वतंत्रता सेनानी श्री बाबुराव जी जेरे की पत्नी श्रीमती सुचेता बाबुराव जेरे के हाथों हुआ।

१४ अगस्त को विभाजन विभीषिका स्‍मृति दिवस के उपलक्ष में सभी शहरवासियों को उल्हासनगर महानगर पालिका आयुक्त व प्रशासक श्री अज़ीज़ शेख द्वारा देखने आनेका आवाहन पर स्कूली छात्र और शहरवासियों ने उपस्थिती दर्ज की

पश्चात दोपहर को उक्त कार्यक्रम शहीद जनरल अरुणकुमार वैद्य सभागृह टाउन हॉल में सम्पन्न हुआ।शहीदों के परिवारजनों को सम्मानित किया गया, विभाजन के काल मे उनको हुयी पीड़ा सुनी गयी,शरणार्थी बनकर आये, पुरुषार्थी बनकर परमार्थी बनने तक का सफ़र सुनकर ठाणे जिलाधिकारी श्री राजेश नार्वेकर, तहसीलदार ठाकुर मैडम, एसडीओ जयराज कारभारी, उल्हासनगर मनपा आयुक्त अज़ीज़ शेख विधायक कुमार आइलानी व अन्य अधिकारियों की आंखे नम हुयी।नगरसेवक, सामाजिक संघटन, स्कूली छात्रों और पत्रकारों की उपस्थिती सराहनीय रही।



Labels:

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget