ठाणे की अपराध शाखा की बड़ी कारवाई उल्हासनगर में चल रहे सट्टे के अड्डे का किया पर्दाफाश ।

 



उल्हासनगर - ठाणे की अपराध शाखा ने उल्हासनगर में चल रहे सट्टे के अड्डे का पर्दा पाश किया, साथ ही तीन सटोरियों को गिरफ्तार करने में सफल ता हासिल की। पुलिस की इस कारवाई से सट्टे का अड्डा चलाने वालों में भगदड़ मच गई है वही दूसरी ओर पुलिस के कार्य को प्रशंसा की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उल्हासनगर के कैम्प नंबर तीन स्थित थाहिरासिंग दरबार, बजाज व्हिला, सेक्शन १७, सेक्शन उल्हासनगर नंबर ३ स्थित बंगले में सट्टे का धंधा चलाए जाने की गुप्त जानकारी पुलिस को मिली थी, जिसके चलते पुलिस की अपराध शाखा ने उल्हासनगर में चल रहे सट्टे के अड्डे छापे मारी करते हुए इस धंधे का पर्दा फाश किया, साथ ही पुलिस ने तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इस गोरख धंधे में और कौन कौन है शामिल इस की जांच पुलिस द्वारा जारी है।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सटोरियों के नाम इस प्रकार है

१) धर्मेंद्र जामनदास बजाज, उम्र ५३ व्यवसाय 

२) राहूल धर्मेंद्रब बजाज, उम्र २९ वर्षे, व्यवसाय व्यापार, थारीयासिंग दरबार बजाज व्हिला, सेक्शन ११७ उल्हासनगरनगर ठाणे. 

३) अनिल चिरंजिव आहुजा २९ वर्षे, व्यवसाय व्यापार पत्ता २५ सेक्शन, रूम नंबर २६, उल्हासनगर ४.

 इन सभी सटेरियों पर अपराध रजिस्टर नंबर केस T/325/2021 भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 34 जुगार प्रतिबंधक कानून, 4,5 माहिती तंत्रज्ञान कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस मामले की गहरी छानबीन पुलिस अधिकारी श्री अनिल होनराव कर रहे है।




Labels:

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget