उल्हासनगर शहर में शुक्रवार २५ दिसंबर २०२० को अनोखे अंदाज में मनाया गया तुलसी पुजन, क्रिसमस सेलेब्रेशन और नो हॉन्किंग अभियान।

     


      


                         उल्हासनगर ट्रैफिक पोलिस और हिराली फाउंडेशन द्वारा नो हॉन्किंग केम्पेन 25 दिसम्बर 2020 को आयोजित किया गया था, बड़ते ध्वनी प्रदूषण से मुक्ति पाने का एक और प्रयास करते हुये हिराली फाउंडेशन और उल्हासनगर यातायात विभाग द्वारा उक्त आयोजन था,

          " No Honking Campaign"  नाम से हो रहे इस आयोजन में सहायक पुलिस आयुक्त श्री दत्ता जी तोतेवाड और उल्हासनगर यातायात विभाग के प्रमुख श्रीकांत धरणे जी ने उल्हासनगर पुलिस स्टेशन कैम्प 1 यातायात विभाग के बाहर, गोलमैदान, छ. श्री शिवाजी महाराज चौक, नेताजी चौक पर बिना मास्क घूमने वाले गाड़ी चालकों को गांधीगिरी करते हुये किसी भी तरह से दंडित ना करते हुये समझा बुझा कर कोरोना से विरुद्ध जंग में जीत हासिल करने के लिये मास्क कितना आवश्यक है ये जानकारी देते हुये मुफ्त मास्क वितरण किया,

                   उल्हासनगर यातायात विभाग के अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के साथ पत्रकार और अन्य नागरिकों ने हिस्सा लिया, ध्वनि प्रदूषण से मुक्ति पाने के लिये रचे गये इस आयोजन में बुलेट चालकों को भी पटाखे की आवाज़ वाले साइलेंसर लगाने वालों को भी जानकारी देकर समझाकर आगाह किया गया,

                       आयोजन की सफलता के लिये उल्हासनगर ट्रैफिक पुलिस और हिराली फाउंडेशन के अथक प्रयास रहे।





            उल्हासनगर कैम्प ५ के स्वामी हंसमुनि कॉलेज के छात्र छात्राओं एनएसएस युनिट के युवाओं ने नुक्कड़ नाटक कर कोरोना विरुद्ध लड़ाई में हमें क्या करना चाहिये इस विषय मे जानकारी दी, उक्त अवसर पर हुई नुक्कड़ नाटिका में कोरोना काल मे दिवंगत हुये भाई बहन, डॉक्टर मित्र, पुलिस प्रशासन, कोरोना योद्धाओं, पत्रकार समाजसेवीयों के लिये समर्पित भाव से छात्रों ने सफल मंचन किया,उल्हासनगर सिंधु एज्युकेशन सोसायटी, एसएचएम कॉलेज, अतुल्य विचार फाउंडेशन और वान्या फाउंडेशन द्वारा २५ दिसम्बर की दोपहर उल्हासनगर कैम्प 5 के नेताजी चौक पे हिललाइन पुलिस स्टेशन के निरीक्षक श्री मोहन खांदारे और कैम्प नम्बर २ के नेहरू चौक पे उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के निरीक्षक श्री राजेन्द्र कदम जी के साथ उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के क्राइम पीआई की उपस्थिति में कोरोना के विरुद्ध जंग में जीत हासिल करने के लिये उद्बोधनपर नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ।

             यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक  सप्ताह का आयोजन है वही सन्देश देने के लिये जीप वाहन को सजाकर शहरवासियों में यातायात नियमों का मज़बूती से पालन का सन्देश भी दिया गया,२५ दिसम्बर को वैकुंठ एकादशी और क्रिसमस त्यौहार होने के कारण तुलसी पुजन भी किया गया, पुरब और पश्चिम का संगम देखने मिला, और एक साथ क्रिसमस ट्री और तुलसी पुजन कर छात्रों ने सर्वधर्म समभाव का संदेश दिया।





Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget