महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे उद्धव ठाकरे।


मुंबई महाराष्ट्र : (आनंद कुमार शर्मा)

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में शिवसेना से उद्धव बालासाहेब ठाकरे बिन विरोध चुने गए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर २८ नवंबर २०१९ में शपत लेने के बाद उन्हें विधान परिषद कि सदस्यता २७ मई २०२० से पूर्व लेना अनिवार्य था जिसके लिए २१ मई को चुनाव होना तय था जिसमे मुख्यमंत्री को में हर हाल में जीत हासिल करना था। कोरोना वैश्विक महामारी ओर लॉकडाउन के कारन और राजनैतिक उठापटक के दरम्यान, आज १४ मई २०२० को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सहित सभी ९ अन्य उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर अब उद्धव ठाकरे ही बने रहेंगे। गुरुवार को राज्य के विधान परिषद का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में कुल १४ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन फार्म भरा था जिसमे से १ उम्मीदवार का फॉर्म पूरी जानकारी के अभाव में रद्द हो गया और ४ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि १४ मई २०२०, दोपहर ३:०० बजे तक थी, जिसके बाद बचे हुए सभी ९ उम्मीदवारों को बिन विरोध विधान परिषद का सदस्य जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा।

चुने गए विधान परिषद सदस्यों कि सूची इस प्रकार है --
  शिवसेना से २ सदस्य :
१. उद्धव बालासाहेब ठाकरे
२. डॉ नीलम दिवाकरराव गोरहे
  बीजेपी से ४ सदस्य :
१. गोपीचंद पडलकर
२. प्रवीण दटके
३. रणजीत सिंह मोहिते पाटील
४. रमेश काशिराम कराड
 एनसीपी से २ सदस्य:
१. शशिकांत जयवंतराव शिंदे
२. अमोल रामकृष्ण मिटकरी
और चुने गए विधान परिषद सदस्यों में १ सदस्य कांग्रेस से राजेश धोंडीराम राठोड़ है।



Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget