उल्हासनगर - भा ज पा का एक-एक कार्यकर्ता पूरी ताकत लगाकर विजय हासिल करने में सहयोग करेगा ऐसा शहर के विधायक कुमार आयलानी ने भाजपा के 40 वें स्थापना दिवस के अवसर पर कहा।
कोरोना महामारी को देखते शहर भाजपाइयों ने मास्क व सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए इस दिवस को मनाया। विधायक कुमार आयलानी इस अवसर पर भा ज पा के करोड़ों कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज पूरा देश प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कोरोना संकट से लड़ रहा है। इस संकट की घरी में एक-एक कार्यकर्ता पूरी ताकत लगाकर विजय हासिल करने में सहयोग करेंगें और जब तक विजय हासिल नहीं होती तब तक हम पीछे नहीं हटेंगे।
इस अवसर में भाजपा के उल्हासनगर शहर के जिल्हा अध्यक्ष श्री जमनु पुरसवानी, नगरसेवक श्री महेश सुखरामानी, श्री मनोहर खेमचांदनी, श्री अजित सिंग लबाना, परिवहन समिती के पूर्व सभापती श्री होम नारायण वर्मा, जमील खान, श्री सन्नी पंजाबी आदि भाजपा पदधिकारी उपस्थित थे।
Post a Comment