Latest Post

नई दिल्ली। देश भर में मानसून सक्रिय हो चुका है। इसके चलते अब बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार को देश के कई राज्‍यों में भारी बारिश की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इस बार मानसून आने में देरी हो चुकी है। निजी मौसम वेबसाइट स्काईमेट के मुताबिक शनिवार को गरज बढ़ने की संभावना है। आइये प्रदेशों में बारिश की संभावना और स्थिति को विस्‍तार से जानें।


दक्षिण-पश्चिम मानसून पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों समेत मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्से, छत्तीसगढ़ के शेष हिस्से, उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों के अलावा उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों के साथ ही कुछ अन्य हिस्सों में आगे बढ़ा है। इसी के साथ मानसून राजस्थान, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली पहुंच गया।

Hailing from a small town, Akbarabaad in Uttar Pradesh with dreams in his eyes to pursue acting, little did Suhel Ali Khan know that his hardwork & passion would land him in Bollywood. 

Having no Bollywood background and belonging to a normal middle class family, Suhel Ali Khan started his career as a on - location photographer in a renowned production house.

To his hardwork, he proved his profess & became the Production Controller & later an Executive Producer. Suhel has also marked his brilliance in Star Plus show Diya Aur Baati Hum "I happy that I started from the very beginning. I think it is my strength. I bring a lot of real elements in my work because of a normal life. Of course I groomed myself but I didn't let my grooming affect that element in my which makes me different from rest of them" 

Talking about his journey he say “I belong to a simple family back ground where we don’t have any association with Bollywood, but it was my passion for this art which made me pursue acting. As I never had a mentor or a God father to guide me, it was my hardwork that got me where I am today" 

Suhel gears up for his upcoming single "Sajda" which marks his debut as a hero in a song "Acting is my passion. I want to do roles which give me job satisfaction that by the end of the day I feel satisfied that I have portrayed substantial role” adds Suhel Ali Khan

स्टार न्यूज़ टुडे , मुंबई, शमा ईरानी

बॉलीवुड मूवीज में क्राईम थ्रिलर और कोर्ट-रूम ड्रामा को दर्शकों द्वारा पसंद किया जाता रहा है. कई फ़िल्में देश की कानून और न्याय व्यवस्था पर सवाल भी उठाती हैं, निर्देशक अशोक नन्दा की क्राइम थ्रिलर 'वन डे जस्टिस डिलिवर्ड' भी इसी तरह के कई प्रश्न उठाती है और जो आजकल अपने अनोखे कांसेप्ट की वजह से चर्चा में है। अनुपम खेर, ईशा गुप्ता, मुकुंद मिश्रा के अभिंय से सजी फ़िल्म वन डे जस्टिस डिलिवर्ड आज के समाज में फैले भ्रष्टाचार और अपराधी को सज़ा दिलाने के लिए क़ानून को हाथ में लेना सही है या गलत, फिल्म इस सन्दर्भ में है। ज्यूडिशियल सिस्टम पर बनी इस फ़िल्म के निर्देशक अशोक नंदा इससे पहले अंग्रेजी फिल्म 'फायर डांसर', हिंदी फ़िल्म 'हम तुम और मॉम' और 'रिवाज' बना चुके हैं। 5 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही फ़िल्म 'वन डे जस्टिस डिलिवर्ड' के निर्माता केतन पटेल, कमलेश सिंह कुशवाहा और सह-निर्मात्री स्वाति सिंह हैं. इस फिल्म के बारे में और आगे की योजना के सन्दर्भ में अशोक नंदा से लम्बी बातचीत के खास अंश पेश किये जा रहे हैं.

इस फ़िल्म को बनाने का आईडिया आपको कैसे आया ?

* यह मेरी चौथी फिल्म है. थ्रिलर मेरा फेवरिट जौनर रहा है, इस बार मैं क्राइम थ्रिलर बनाना चाहता था. जब मेरे सामने यह सब्जेक्ट आया तो मुझे लगा कि यह काफी नया है और एंगेजिंग है. ज्युडिशियल सिस्टम के खिलाफ सब्जेक्ट पर आधारित फिल्म काफी दिनों से बॉलीवुड में नहीं आई है, हमें अंधा कानून या आखिरी रास्ता जैसी फिल्मे याद आती हैं. यह रीयलिस्टिक फिल्म है. कुछ सच्ची घटनाओं से प्रेरित सब्जेक्ट है. आजकल ऐसा हो गया है कि लोग पुलिस पर हाथ उठा देते हैं तो आम आदमी की सुरक्षा का क्या है? लोगों को पुलिस और कानून का कोई डर नहीं रहा, आज यह हालात हो गए हैं ऐसे में इसका समाधान क्या है? फिर आम आदमी को भी किसी भी कीमत पर न्याय चाहिए, चाहे इसके लिए उसे किसी को मारना पड़े या किसी को किडनैप करना पड़े.

क्या इस फ़िल्म में अनुपम खेर ही आपकी फर्स्ट चॉइस थे ?

* डी नीव फ़िल्म्स और ए सिनेमा फ्राइडे प्रोडक्शन के बैनर्स तले निर्मित वन डे जस्टिस डिलिवर्ड में अभिनेता अनुपम खेर रिटायर्ड जज त्यागी का किरदार निभा रहे हैं. अनुपम जी के किरदार के कई रंग हैं. घर में वह बड़े प्यार से रहते हैं, बच्चो के साथ खेल भी लेते हैं, कोर्ट में सीरियस भी है, क्रिमनल्स के लिए हार्ड भी है, तो ऐसे किरदार को जब हम देखते हैं तो हमें सारांश और कर्मा जैसी फिल्मे याद आती हैं. इसलिए इस रोल के लिए मेरी पहली पसंद अनुपम खेर ही थे। इसके अलावा रिटायर्ड जज के लिए जिस उम्र के फनकार की जरूरत थी उस लिहाज से भी अनुपम जी सही थे। तो यह सब देखकर अनुपम खेर से हमने अप्रोच किया. शुरू में यह रोल करने को लेकर बहुत असमंजस में थे उनका सवाल था कि हाई कोर्ट के जज को कोई कैसे थप्पड़ मार सकता है? फिर हमने कई ख़बरों की कटिंग उन्हें दिखाई, जिसमे जज को मारने की बात थी. जब यह सीन जस्टिफाई किया गया तब उन्होंने इसे करने के लिए हामी भरी. इस थप्पड़ की वजह से ही कहानी में मोड़ आता है. अपने रिटायरमेंट के बाद जस्टिस त्यागी को लगता है कि सुबूतों के अभाव और कानूनी जटिलताओं के चलते उन्हें कुछ अपराधियों को छोड़ना पड़ा था, इनमें से कुछ उनके आस-पास के लोग भी हैं. एक ऐसे ही केस में पीड़ित परवीन बीबी (ज़रीना वहाब) अपने बेटे की मौत के ज़िम्मेदार अपराधियों को सज़ा ना मिलने पर न्यायालय परिसर में जस्टिस त्यागी को थप्पड़ मारती हैं. ये थप्पड़ कहानी में कई नए मोड़ लेकर आता है. उस एक दिन ने उस जज की जिंदगी बदल कर रख दी इसलिए फिल्म का नाम है वन डे. इस सीन में झारखण्ड हाई कोर्ट की बिल्डिंग लिखी हुई दिख रही थी जिस पर सेंसर बोर्ड को एतराज था. उन्हें एनओसी चाहिए थी. इसी वजह से रिलीज की डेट आगे बढ़ गई.

यह फिल्म क्या कहना चाहती है?

*वन डे जस्टिस डिलीवर्ड फ़िल्म आपको सोचने पर मजबूर करती है कि अन्याय के खिलाफ़ लड़ने के लिए कोई किस हद तक जा सकता है और अगर कानूनी ढंग से न्याय ना मिले तो क्या न्याय के लिए कानून को अपने हाथों में ले लेना सही है या ग़लत? इस तरह के कई जरुरी और अहम सवाल उठाती है यह फिल्म. कॉमन मैन के लिए कौन खड़ा होगा. आम तौर पर यह समझा जाता है कि अगर किसी की ओर से सरकारी वकील खड़ा है तो वह केस हार ही जायगा. हालाँकि सरकारी वकील ज्यादा पावरफुल होना चाहिए, उसे इंसाफ दिलाना चाहिए. अमीर और फेमस आदमी केस जीत जाता है, ऐसा नहीं होना चाहिए. एक मिडिल क्लास और साधारण व्यक्ति को भी न्याय पाने का अधिकार है। यह फिल्म इन्साफ में होने वाली देरी पर बेस्ड है अगर इंसाफ में देरी होती है इसका मतलब यह है कि इन्साफ नहीं मिला. 'जस्टिस डिलेड इज जस्टिस डिनायड'.क्या हमारे ज्युडेशरी सिस्टम में बदलाव की जरुरत है, क्या मुक़दमे के फैसले की एक डेड लाइन होनी जरुरी है? इस फिल्म में हमने सबको जस्टिफाई किया है.

ईशा गुप्ता की इमेज एक ग्लैमरस गर्ल की रही है पर इस फ़िल्म में उनका रोल क्या है ?

* ईशा गुप्ता का फ़िल्म में बेहद महत्वपूर्ण रोल है। वह एक सख्त पुलिस की भूमिका में है। ईशा बात कम करती है और हाथ ज्यादा चलाती है. इस किरदार को उन्होंने बखूबी निभाया है.

फ़िल्म के म्यूजिक के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे?

* फिल्म में चार गाने हैं, जिन्हें कमर्शियल वैल्यू और सिचुएशन को ध्यान में रखकर क्रिएट किया गया है। एक टाइटल सोंग है जो थीम सोंग है. यह एक सेमी रॉक गीत है. इसके लिरिक्स प्रभावी हैं. एक शादी का सिचुएशन्ल गीत है. ईशा का एक इंट्रो सोंग है. एक क्लब सोंग है जिसके बेकड्राप में एक किडनैप होता है. फिल्म में एक रोमांटिक गीत भी था लेकिन फिल्म में उसकी सिचुएशन नहीं निकल सकी. फिल्म की अधिकतर शूटिंग झारखण्ड में हुई है.

आज दर्शकों को कंटेंट बेस्ड मूवीज पसंद आ रही हैं, ऐसे में आपको अपनी इस फ़िल्म से कितनी उम्मीदें हैं?

* देखिये हमारी फिल्म भी एक कंटेंट वाली फिल्म है जिसमे बेहतरीन मैसेज भी है. अब दर्शक काफी समझदार हो गए हैं, वे कहानी में नयापन और गहराई देखते हैं। इस फिल्म में नयापन भी है गहराई भी, जो ऑडियंस के दिलों को जरुर छुएगी. मैं समझता हूँ कि इन दिनों का यूथ बेहद जागरूक है वह बदलाव ला सकता है। मैं अपनी फिल्म के ज़रिये ऑडियंस तक मैसेज पहुँचाना चाहता हूँ कि इंसाफ पाना हर वर्ग का हक है। इस फ़िल्म में कई ऐसे डायलॉग है जो ऑडियंस को बहुत कुछ सोचने पर मजबूर करेंगे।

इस फिल्म के बाद आपके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स कौन से होंगे?

* इसके बाद एक एक्शन कॉमेडी थ्रिलर फिल्म बनाने की प्लानिंग है. जल्द ही स्टार कास्ट के साथ उसकी घोषणा की जाएगी.

The couple has welcomed a baby girl and is over the moon about the new arrival. “The feeling can’t be described in words. It’s something to be experienced. We feel so blessed “ says Javed Ansari the father to the new born daughter.

The couple opted for surrogacy procedure . Excited about the arrival of their new born, both Javed & Shabina Khan are  excited to embrace parenthood with all its highs and lows 

“It’s a beautiful feeling and more so, as it has come completely unexpected for Javed and me. Suddenly, life has become beautiful. I am looking forward to every step now. Of course, it’s unfamiliar territory, but the only one that comes with a guarantee of being wonderful. We feel really blessed!" the ace choreographer had earlier shared her excitement about her impending motherhood.

AFTER A HIGH SPIRITED PARTY NUMBER RAMJI GULATI RELEASED HIS NEW SONG "TERE BIN KIVE" FEATURING TIK TOK KING MR FAISU & TIK TOK QUEEN JANNAT ZUBAIR RAHMANI

Music on- Zee Music
Shot by Ramji Gulati, United White Flag


After making the audience groove to his party number Singer, Composer, Performer Ramji Gulati released another love single featuring Tik Tok King & Queen Mr Faisu , Jannat Zubair Rahmani.

The launch saw the presence of, Ashnoor Kaur, Avneet Kaur, Siddharth Nigam , Dj Shiezwood, Prashant Virendra Sharma, Abhishek Nigam, Reem Shaikh, Mamta Sharma, Rohan Mehra, Kanwalpreet Singh, Rakesh Paul, Aditya Singh Rajput, Jigyasa Singh, Helly Shah, Daljiet Kaur , Ritika Badiani, Zain Imam, Mrunal Jain, Sweety Jain, Ankitta Sharma , Shahid Malya, Karan Singh Arora, Ajaz Khan, Gulfam Khan, Vindhya Tiwari,Sweety Walia, Buneet Kapoor, Rushal Parakh, Riyaz Ali , Paras Kalnawat, Priyanka Khera, Bhavin Bhaushali, Arshifa Khan, Lucky dancer, Danish Alfaaz, Shriya Jain, Sameeksha Sud, Vishal Pandey, Maera Mishra etc .
Tere Bin Kive  happens to be Mr Faisu's debut in music video sphere . Shot in exotic locations of Dubai, the video gives international feels.

Infact, the song features a guest appearance of  Jannat Zubair Rahmani's younger brother Ayaan Zubair Rahmani 

Tere Bin Kive gives sad and romantic vibes . The song will tug at your heartstrings instantly. This romantic composition by Ramji Gulati is one that will stay with you for a long time.

“The song will leave an impact for its unique arrangements. We have tried to explore emotions of sadness and love in different ways, hope audience likes it as much as we do” says Ramji gulati the voice behind Tere Bin Kive.

Tu Aashiqui actress Jannat Zubair on working in the song , “I am really excited for this song as I have many expectations from it It is romantic number with a Punjabi feel in it”

The song is being launched under the Zee Music Label . Zee Music is always known for giving out big hit song numbers the recent one’s being in Gully Boy, Kalank, Kesari . URI and many more .

The song has all the ingredients of a hit Bollywood romantic number



























Mumbai: Congress' candidate for Mumbai North-west Sanjay Nirupam has been receiving support from well known personalities across multiple fields. Wrestler Narsingh Yadav will be campaigning for Nirupam today in the city.

Speaking about the polls, Sanjay Nirupam said, "The Congress Party will definitely emerge victorious in all the 6 constituencies of Mumbai".

 Speaking about his constituency Mumbai North-west in particular Nirupam said, "It is extremely unfortunate that despite being voted to power in 2014, Shiv Sena MP Gajanan Kirtikar has not bothered to visit these people or solve their problems even once".

While campaigning in Mumbai's Jogeshwari today, Narsingh Yadav will urge the citizens to vote for Sanjay Nirupam on April 29.

Sanjay Nirupam is contesting polls from the Congress Party against Shiv Sena's Gajanan Kirtikar from Mumbai North-west. 

 भिवंडी। भिवंडी  कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सोहराब खान द्वारा तथा भिवंडी जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी शोएब गुड्डू की अध्यक्षता में एक जनसभा का आयोजन खाड़ी पार के तुलसी नगर स्थित आयोजित किया गया।   इस सभा को संबोधित करते हुए, सोहराब खान ने क्षेत्र के लोगों को बताया कि कांग्रेस पार्टी के लोकसभा के  उम्मीदवार  सुरेश टावरे हैं इन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की और सोहराब खान ने क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं के अभाव को भी उजागर किया।  उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को पीने के पानी की आपूर्ति ठीक ढंग से नहीं हो  पारही है,  जिसकारण  क्षेत्र के लोग पानी खरीदने के लिए मजबूर  हैं। साथ ही स्वच्छता और अच्छी सड़क और सफाई की कमी के कारण क्षेत्र के नागरिक कई  प्रकार की संक्रामक बीमारियों से पीड़ित हैं जो एक गंभीर समस्या बनी हुई है और लोग चिंतित भी हैं, इस लिए इन सभी समस्याओं का समाधान करना अतिआवश्यक है।  जिसे कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष शोएब गुड्डू खान ने  गंभीरता से लिया,  और शोएब गुडू  ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी के शासनकाल में देश की स्थिति खराब  से खराब हो गई है, उनकी गलत नीतियों के कारण, किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहे हैं, और पावर लूम उद्योग की आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण बुनकर समाज को अपने पावरलूम भंगार के मोल बेचना पड़ रहा है और बड़े पैमाने पर बेरोजगारी में बढ़ोतरी हुई है ।  वहीं  शिक्षित युवा बेरोजगार हैं , गरीब और मजदूर वर्ग भी बेरोजगार हो रहे हैं।  परिणामस्वरूप, सभी लोग एक अनेक समस्याओं में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। और हमारे प्रधानमंत्री एक ही आवाज लगा रहे हैं, के अच्छे दिन आने वाले हैं ।  मित्रों आप के पास भी भाजपा के लोग आएंगे और आपको भाजपा को मतदान करने के लिए कहेंगे, तो आप उनसे यह पूछें के  आखिर अच्छे दिन कब आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि आप  कांग्रेस पार्टी  के लोकसभा उम्मीदवार सुरेश टावरे  को  भारी मतों से विजयी बनाएं, निश्चित रूप से कांग्रेस को लाएंगे अच्छे दिन आएंगे ।   मैं वादा करता हूं कि जल्द से जल्द, इस क्षेत्र की उक्त सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए हम लोग हरसंभव प्रयास करेंगे। इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना ही हमारा लक्ष्य है। ।

 उक्त अवसर पर सोहेल खान, इकबाल सिद्दीकी, जकी अंसारी, अरफात खान, महिला अध्यक्षा रेहाना अंसारी, शफीक बाबू, रसूल खान, शरीफ शेख, अब्दुल हमीद भाई, लुकमान भाई, महिला अध्यक्षा मीना मैडम, सफिया शेख, मीना आपा, हाजरा अनवर शेख पूर्व सरपंच, आदि  क्षेत्र के पदाधिकारी व नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे। उक्त सभा का संचालन फुरकान अहमद खान ने किया।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget