Latest Post

 


        




       उल्हासनगर के अनधिकृत निर्माण नियमित करने के लिए आया अध्यादेश ठंडे बस्ते में पड़ता देख शहर के कैम्प 4 के रहिवासी और राज्य सरकार में सनदी अधिकारी श्री एस एस ससाणे व श्री आई एम मोरे जी की अध्यक्षता में उल्हासनगर संघर्ष समिती बनाई गई, समाजसेवी श्री सुभाष भानुशाली और वास्तुकला रचनाकार आर्किटेक्ट श्री अतुल देशमुख व अन्य मित्रों को समिती का हिस्सा बनाकर 2015 से तत्कालीन आयुक्त श्री मनोहर हिरे को निवेदन दिया गया कि उल्हासनगर शहर को नियमितीकरण कानून का सहारा लेकर हम 1000 करोड़ की कमाई करके दे सकते हैं,

तत्कालीन उप सभापति श्री माणिकराव ठाकरे जी के माध्यम से और प्रो. जोगेंद्र कवाडे जी को साथ लेकर समिती द्वारा राज्य सरकार के शहरी विकास विभाग सचीव श्री नितीन करीर जी से पत्रव्यवहार शुरू हुआ, फॉलोअप शुरू हुआ, उक्त कार्य मे विधानपरिषद सदस्य श्री रूपवन्त व श्री रणपिसे जी ने समिती सदस्यों का निरन्तर साथ दिया, अंततः 4 साल की लंबी लड़ाई के बाद महाराष्ट्र विधानपरिषद उपसभापती व विनंती अर्ज़ समिती प्रमुख श्रीमती निलमताई गोरे जी के माध्यम से मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव और शहरी विकास विभाग सचीव श्री नितीन करीर जी से बैठकों का दौर फिर से शुरू किया गया, 28 अगस्त 2019 को नीलम ताई गोरे द्वारा उल्हासनगर संघर्ष समिती को पत्र भेजकर विधानभवन मन्त्रालय में बैठक रखी गयी थी, काफी जद्दोजहद के बाद 2019 में इन सभी उल्हासनगर संघर्ष समिती पदाधिकारीयों की मेहनत रंग लाई और अध्यादेश की पुनरावृत्ति हुयी,

इसलिये अपील की जाती है कि राज्य सरकार द्वारा नवगठित समिती में 3 तज्ञ सदस्यों में इन महानुभावों का समावेश किया जाए।

ज्ञात हो कि, उल्हासनगर शहर के अनधिकृत विकासकामों को नियमाधिन करने का अधिनियम 2006 में सुधार सुझाव हेतु राज्य सरकार द्वारा समिती का गठन हुआ,

उल्हासनगर शहर के अनधिकृत विकासकामों को नियमाधिन करने का 2006 में पारित किये अधिनियम नुसार 1/1/2005 के पहले बने अनधिकृत निर्माणों को नियमित किया जा सकता है, उक्त अधिनियम को क्रियान्वित करने के लिये तकलीफें आनेके कारण कुछ अनधिकृत निर्माणों के अलावा अन्य निर्माण नियमाधिन नहीं हो पाये है,

सभी उचित निर्माण अड़चनें दूर करते हुये नियमाधिन हो सकें इसलिए महाराष्ट्र राज्य सरकार की तरफ से समिती का गठन हुआ है,

महसुल विभाग अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनीं समिती में नगरविकास विभाग के प्रधान सचिव 1 और 2 का समावेश है, सहकार आयुक्त पुणे, जिलाधिकारी ठाणे, जमाबंदी आयुक्त कोंकण, उल्हासनगर मानपा आयुक्त और 3 तज्ञ व्यक्तियों के साथ कुल 10 सदस्यीय समिती द्वारा उल्हासनगर शहर के अनधिकृत विकासकामों को नियमाधिन करने का अधिनियम 2006 में सुधार सुझाव दिये जायेंगे, 

समिती द्वारा मुख्य कार्य ये होंगे,

1) उल्हासनगर शहर के अनधिकृत विकासकामों को नियमाधिन करने का अधिनियम 2006 में निर्धारित प्रशमन शुल्क सन्दर्भ में अभ्यास करके सुझाव देना,

2) उल्हासनगर शहर के अनधिकृत विकासकामों को नियमाधिन करने का अधिनियम 2006 में नियमित हुये निर्माणों को नागरी पुनरुत्थान योजना, अर्बन रीनिवल स्कीम में समाविष्ट करना,

3) सरकारी और व्यक्तिगत ज़मीनों पर बने निर्माणों को नियमित करते समय उक्त ज़मीन का मालिकाना अधिकार इमारत के मकान मालिकों को मिल सके इसका अभ्यास करके सुझाव देना,

4) उल्हासनगर शहर के अनधिकृत निर्माणों का अभी जो अस्तित्व में है वो एफएसआई और पुनर्विकासक और निर्माण नियमित करने के लिये अनुकूल एफएसआई का अभ्यास करके सुझाव देना,

5) उक्त अधिनियम अंतर्गत नियमित हो रही इमारतो सोसायटी को डीम्ड कन्वेंस के लिये लगने वाले मुद्रांक शुल्क व जुर्माने के विषय मे अभ्यास करके सरकार को सुझाव देना,

6) उक्त समिती द्वारा 15 दिनमें अहवाल जमा करना है।

महाराष्ट्र के राज्यपाल महोदय के आदेशानुसार गठित यह समिती द्वारा उल्हासनगर शहर के अनधिकृत विकासकामों को नियमाधिन करने का अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमितीकरण प्रक्रिया सुचारू होने के लिये प्रयासरत रहना है।








          मुंबई - जरुरतमंद बाच्चों कों काँग्रेस पार्टी द्वारा नोट बुक वितरित किया गया l

                मुलुंड के कडीया समाज हॉल में संपन्न हूए इस कार्यक्रम में पुर्व मंत्री चंद्रकांत हांडोरे, मुंबई काँग्रेस पार्टी के कार्याध्यक्ष चरण सिंह सप्रा, राज्य समन्वयक कुलदीप सिंह मथारू तथा अन्य गणमान्य नेताओं की उपस्थिती में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ l  

कार्यक्रम का आयोजन समसुंग भंडारी और अँथोनी ने किया इस समय हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे l इस कार्यक्रम में जरुरतमंद बच्चों कों नोट बुक वितरित किया गया l

मुलुंड पश्चिम स्थित गोल्डन स्टार हॉल के सामने मुलुंड कॉलनी में कडीया समाज हॉल में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ l ऐसी जानकारी राज्य समन्वयक कुलदीप सिंह मथारू ने दी l

 



उल्हासनगर: 

        गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर जय झूलेलाल संघर्ष सेवा समिति द्वारा यात्री निवास गार्डन, खेमानी परिसर में लगातार 8 वे साल भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया, पर्यावरण बचाओ, पृथ्वी बचाओ , का नारा दे कर यह प्रोग्राम आयोजन जेजेएसएस के महिला विंग और युवा विंग द्वारा किया गया जो बेहद सफल रहा। इस कार्यक्रम में काफी वृक्ष लगाए गए । इस कार्यक्रम जितने वृक्ष लगे उससे काफी लोगों को ऑक्सीजन देने का कार्य करेंगे। इस प्रोग्राम में पर्यावरण प्रेमी दिलेर सिंधी की हीना शहदादपुरी और सरीता खानचंदानी जी भी मौजूद रही,वी टीवी टीम से दीपक वाटवानी , गिरीश केसवानी, महिला विंग से शेफाली मदनानी , जरना वासवानी, आंचल शर्मा, लीशा इसरानी, रेशमा फतनानी, रानी पंजाबी,  देवी गनवाणी, साक्षी ज्ञानचंदानी,  सोनम लोहाना, दिशा केवलानी, नेहा तलरेजा, और अन्य महिला सदस्यो ने भाग लिया, संस्थापक दीपक रंगीला , ताराचंद झमनानी , किशोर सजनानी, एडवोकेट विनोद पंजवानी, मोहन पबनानी, कपिल ताराचंदानी, बंटी सुखेजा, दिलीप आहूजा, भोजराज आडवाणी  रोहित रोहड़ा, प्रेम झमननी, हरेश मंगतानी, अमर पबन, साहिल आडवाणी, दीपक लुल्ला, समाज सेवक हरी चावला जी , हितेश गंगवानी, व अन्य सेवाधारी मौजूद रहे।

     इस कार्यक्रम के अंत में सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष श्री सुरेश तलरेजा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।

 




प्रदूषण उन्मूलन पर लगातार काम कर रहे वनशक्ति पब्लिक ट्रस्ट द्वारा सुप्रीम कोर्ट में सिविल अपील दायर करने के बाद अदालत के आदेशानुसार सरकार ने अंबरनाथ इंडस्ट्रियल एस्टेट के मुख्य द्वार पर बैरियर लगाने और सीसीटीवी कैमरे लगाने का जिम्मा उठाया है. एक केबिन इस उद्देश्य के लिए साईबाबा मंदिर के सामने व दुसरा केबिन फ़ॉरेस्ट नाका पर स्थापित किया गया है।

केमिकल टैंकर माफिया पर अंकुश लगाने के लिए टैंकर को बैरियर लगाकर रोका जाएगा और इस केबिन में पुलिस प्रशासन द्वारा हर टैंकर में मौजूद केमिकल की जांच की जाएगी. वहीं सीसीटीवी कैमरों से टैंकर माफियाओं पर भी नजर रखी जाएगी।

 



"काव्यांजलि-श्रद्धांजलि" कार्यक्रम का आयोजन रेडियो मेरी आवाज के माध्यम से किया गया, जो कि एक ग्लोबल कार्यक्रम था, जिसमें देश विदेश की तमाम नामचीन हस्तियों ने प्रतिभाग किया। 

इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देना था जो इस कोरोना काल मे आज हमारे बीच में नहीं है और असमय ही कोरोना महामारी में काल का ग्रास बन गये। 

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हास्य कवि पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कवियों को ऐसे समय में एकजुट रहने का संदेश दिया और लोगों के सहायतार्थ मिलकर काम करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के अन्य विशिष्ट अतिथि श्रीमती अनामिका जैन अंबर और श्री सौरभ जैन सुमन जी ने अपनी कविताओं से कार्यक्रम में ऊर्जा का संचरण किया और उनकी कविता  'एक और सुभाष चाहिए' ने सभी में देशभक्ति और जोश के जज्बे भर दिया। 

मुख्य अतिथि श्री प्रबुद्ध सौरव जी एवं श्रीमती अंतरा श्रीवास्तव जी ने अपने मुक्तक एवं कविताओं के जरिए विपदा की ऐसी स्थिति में हार ना मानने की प्रेरणा दी। 

इस वैश्विक कार्यक्रम में भारत से श्री अमित जैन मौलिक जी, श्री यशपाल यश जी, श्रीमती तृप्ति मिश्रा जी, डॉ नीरेन जी, नेपाल से श्री दीपक सिसोदिया जी, केन्या से श्रीमती मनीषा कंठालिया जी एवं श्रीमती सारिका फ्लोर जी, अमेरिका से डॉ श्वेता सिंहा जी,अर्चना पंडा जी, कनाडा से शिखा पोरवाल जी, जर्मनी से नंद सारस्वत स्वदेशी जी, कतर से श्री समीर मूसा जी,डॉक्टर मीनू मानसी जी, मॉरीशस से श्रीमती सुनीता पाहुजा जी, दुबई से श्री नितिन उपाध्याय जी एवं श्रीमती ललिता मिश्रा जी, बहरीन से श्रीमती अनुपम किंगर जी ने काव्य पाठ कर अपने श्रद्धा सुमन दिवंगत आत्माओं को समर्पित किए और कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर शांति पाठ कर विश्व में अमन-चैन सुख शांति और स्वास्थ्य के लिए दुआएं की। 


"काव्यांजलि-श्रद्धांजलि"

कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमान से श्री तुफैल अहमद जी ने की और संचालन रेडियो मेरी आवाज संरक्षिका श्रीमती स्मृति चौधरी एवं ग्लोबल कोऑर्डिनेटर श्रीमती मीनल शाह देवरा जी ने किया।




 


           कोरोना महामारी की दूसरी लहर से पूरा देश प्रभावित है। इस बार कोरोना वायरस सीधे आपके फेफड़ों को नुकसान पहुंचा रहा है। लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनमें कोरोना के लक्षण दिखने से पहले ही लोगों के 25% फेफड़े प्रभावित हो गए है। पर कुछ घरेलू उपाए और सही समय पर डॉक्टर से सलाह लेने से आप अपने फेफड़ों को सुरक्षित रख सकते है। आइए जानते हैं किन तरीकों से हम अपने फेफड़ों को मजबूत रख सकते हैं।


इन घरेलू उपाए को अपनाएं


- गर्म पानी का भाप ले दिन में तीन से चार बार। पानी में अगर अजवाइन और कपूर डाले तो और बेहतर होगा।

- हल्के गुनगुने पानी में नीबू डालकर पानी पीते रहें। अगर नीबू न हो तो गर्म पानी का सेवन भी फेफड़े को संक्रमण से बचाता है।

- ठंडे पानी का सेवन बिल्कुल न करें। फलों में संतरा,सेब और नारियल का पानी पीते रहें।


इन तरीकों से फेफड़े को बनाएं मजबूत

- सुबह उठकर अनुलोम-विलोम करें

- सीढ़ियों पर चढ़े-उतरे

- गुब्बारों को फुलाएं

- 20 सेकंड से 60 सेकंड तक श्वास को रोकें। ऐसा तीन बार करें


कैसे पहचाने आपके फेफड़े हो रहे संक्रमित


- अगर सांस लेने में दिक्कत हो रही हो तो समझ लें की वायरस फेफड़ों को संक्रमित कर रहा है।

- फेफड़े के निचले हिस्से में सूजन या तेज दर्द हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

- सूखी खांसी आना, खासते वक्त सीने में दर्द होना भी कोरोना का लक्षण है ।


लक्षण दिखने पर क्या करें-

- सबसे पहले घबराएं नहीं। डॉक्टर से सलाह लें।

- अपने फेफड़े का सीटी स्कैन कराएं।

- हर आधे घंटे पर ऑक्सी मीटर से अपना ऑक्सीजन लेवल चैक करें।

- परिवार के अन्य लोगों से दूरी बनाए। अपने आप को किसी अन्य के संपर्क में न आने दें।

- खाली पेट बिल्कुल न रहे। खाली पेट रहने से वायरस आपके शरीर को ज्यादा प्रभावित कर सकता है।






 



उल्हासनगर 

एक कहावत है है, अंधेर नगरी चौपट राजा..., अवैध निर्माण पर उल्हासनगर में जो पूरी तरह सही साबित हो रही है। 
एक चौकाने वाले वाक्य गुरुवार २५/०३/२०२१ की सुबह सामने आया, उल्हासनगर कैम्प क्रमांक १, ओ टी सेक्शन के ब्लॉक क्रमांक अ/२९/१६९ में, एक बंद पड़े अवैध आरसीसी बांधकाम जिसपर मालिकाना हक प्रताप होटचांदनी नामक व्यक्ति का है औऱ जिसका मैटर उल्हासनगर सिविल कोर्ट में केस क्रमांक ७९/२०१९, ०८/०४/२०१९ से विचाराधीन है उसका काम जोरों पर शुरू हो गया। 

प्रभाग समिती १ के उपायुक्त गणेश शिंपी को शिकायत करने पर उन्होंने मुकादम भेज कर निरक्षण कराया । 

कुछ दिन पूर्व ही भाजपा आमदार और उनके शिष्ठ मंडल ने उल्हासनगर महानगर पालिका के आयुक्त राजा दयानिधि से मुलाक़ात कर शहर में बढ़ते अवैध निर्माण पर चर्चा की थी जिस पर आयुक्त ने जल्द ही कार्यवाही का भरोसा दिया था, किंतु कार्यवाही तो कही हुई नही उल्टा बंद पड़े अवैध निर्माण फिर से शुरू हो गए।




MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget