Latest Post

 















उल्हासनगर: 


गुरूवार दि: १७ अगस्त २०२३ के शुभ दिन पर "विघ्नहर्ता" गणेश मंडल के भूमि-पूजन का कार्यक्रम साई वसणशाह दरबार के छोटे नवाब "साई छोटूराम साहेब" और  उल्हासनगर -१ के भाऊ परसराम झूलेलाल मंदिर के गादीनसीन "भाऊ लीलाराम मूलचंदानी साहेब" जी के हाथों और करकमलों द्वारा संपन्न है। उल्हासनगर विधान सभा १४१ के कार्यसम्राट आमदार श्री कुमार ऐलानी, उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री दिलीप फुलपगारे, पूर्व नगरसेवक श्री सोनू छापरू, शिवसेना के पूर्व युवा नगरसेवक श्री स्वपनिल नाना बिगुल, युवा योगपति और समाजसेवक श्री नंदसेठ छापरू, शांतिदूत श्री रमेश आहुजा, युवा उद्योगपति श्री आकाश सुमित चक्रबर्ती, उल्हासनगर मनसे के वरिष्ठ नेता श्री दिलीप थोरात, महाराष्ट्र मोटर्स के श्री शन्नी लुल्ला मुंबई क्रांती के संपादक श्री अशोक खत्री, नितिन लोखंडे, अनिष धनवे, अनवर भाई शेख, सोनू मथारू, सचिन कुट्टे और कार्यक्रम के आयोक विघ्नहर्ता ग्रुप के अध्यक्ष - सत्यजीत सिंह (टक्की), उपाध्यक्ष - श्री भावेश अशोक खत्री ने नारियल तोडकर श्रीगणेश जी की वंदना की और सभी सदस्य ने आऐ मेहमानों का शाॅल पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया ।






 

















उल्हासनगर : 


उल्हासनगर म्हारलगांव रिजेंसी एंटीलिया इमारत संकुल में १५ अगस्त २०२३ को दोपहर १ बजे २ किलोमीटर लंबी ऐतिहासिक रेकॉर्ड दर्ज तिरंगा यात्रा निकाली गई। उल्हासनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री कुमार आइलानी व उद्योगपति श्री महेश अग्रवाल उपस्थित रहे। रिजेंसी एंटीलिया इमारत संकुल, रिजेंसी ग्रुप महेश अग्रवाल के सहयोग से, समाजसेवी श्री आशीष यादव, उल्हास नदी बचाओ कृती समिती, ब्लाइंड असोसिएशन ऑफ उल्हासनगर, महामाया असंगठित महिला कामगार संघटना, उल्हासनगर कब्रस्तान समिती, हिंदी भाषिक संगठन, दशमेश पिता युवा सिख लबाना संघटन, पत्रकार बंधु, आर्मी जवान,१०० अंध दिव्यांग भाई बहनें, श्यामला सेवा प्रतिश्ठान, सिमरन सखी संस्था व अन्य सामाजिक संघटनो के साथ भाजपा, राकांपा, शिवसेना, कॉंग्रेस, मनसे, आप, आरपीआई, आरकेपी समेत तमाम राजनीतिक दलों के नेता पदाधिकारी उपस्थित रहे।२०१७ से लगातार चल रही यह १२वी तिरंगा यात्रा को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय रेकॉर्ड बुक में दर्ज करने का प्रयास किया जाएगा।






 









उल्हासनगर :


आज़ादी के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर माँ काली चेरिटेबल ट्रस्ट की तरफ़ से आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर बहादुरी पुरस्कार , विधवा पेंशन योजना , महिलाओं के लिये कई योजनाओं व उपयोजनाओं व स्वयोजनाओ , सहित बच्चों की खातों के जरिये राष्ट्रीय बैंक से जोड़कर सरकारी व गैरसरकारी योजनाओं के साथ देश की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये एक शानदार रंगारंग कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य अतिथि उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी के शुभ हाथों से दीपप्रज्वलन कर उद्घाटन किया गया जहाँ छोटे छोटे बच्चों की मनमोहक  नृत्यों व नाटकों द्वारा सबका मन मोह लिया व कुछ को बहादुरी के पुरस्कार से नवाज़ा गया व कुछ प्रथमश्रेणी में पास होने पर पुरस्कृत किया गया व विशेष रूप से रोहन भोईर जो कि दुबई में अंतरराष्ट्रीय तैराकी व दौड़ विजेता का सम्मान किया जिसने  पदक जीतकर देश को गौरान्वित किया इस मौक़े पर मुख्य अतिथि जगदीश तेजवानी विशेष अतिथि राजन चंद्रवंशी , गुलशन हरीसिंघानी , जितेन्द्र जोशी , प्रमोद जोशी सहित माँ काली चेरिटेबल चैयरमेन शिवप्रताप सिंह , स्कूल प्रिंसिपल लतिका बिचकुंडवार ,नीता अहिरे , प्रमिला शर्मा व शिक्षक - शिक्षिकाओ , सैकड़ों बच्चों सहित कई महिलाओं ने इस शानदार आयोजन में सहयोग दिया।









उल्हासनगर:


मराठी राजभाषा दिवस न केवल महाराष्ट्र में बल्कि सभी मराठी भाषियों द्वारा अपने-अपने तरीके से मनाया जाता है।हर साल की तरह इस वर्ष भी एस एस टी महाविद्यालय में मराठी राजभाषा दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।मराठी राजभाषा दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने विभाग स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें सभी ने भाग लिया।इसके अलावा एसएसटी कॉलेज के मीडिया विभाग ने  कोकण मराठी साहित्य परिषद के उल्हासनगर शाखा के सहयोग से 'कविताओ का मुक्तांगन' इस कार्यक्रम का आयोजन किया ।इस कार्यक्रम में लेखक, निर्देशक श्री अनिल कवठेकर,कोमसाप  उल्हासनगर शाखा अध्यक्ष श्री सुनील बडगूजर, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रकाश माली एवं सदस्य डॉ. नरसिंह इंगले, श्रीमती प्रिया मयेकर, श्री.निकम, श्री साबले ने भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के उप प्राचार्य श्री जीवन विचारे, मीडिया विभाग के समन्वयक एवं उप प्राचार्य श्री दीपक गवादे सहित समस्त शिक्षक और बडी संख्या मे छात्र उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में, छात्रों और साहित्यकारों के बीच कविताओकी जुगलबंदी देखी गयी। छात्रों ने स्वलिखित और संकलित कविताएं प्रस्तुत कीं और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों की वाहवाही बटोरी। कोंकण मराठी साहित्य परिषद के सभी गणमान्य सदस्यों ने भी अपने अनूठे अंदाज में कविताएं प्रस्तुत कर विद्यार्थियों का दिल जीत लिया।इस कार्यक्रम मे विभिन्न विषयोकी कविताओके साथ प्रेम कविताएं भी सादर हुई तो कुछ राजनीतिक चुटकुलों ने भी सबको हंसाया।इस अवसर पर मराठी भाषा के साथ युवाओं का जुड़ाव देखने को मिला।एसएसटी कॉलेज ने मराठी राजभाषा दिवस का आनंदमय कार्यक्रम आयोजित कर अपनी विशिष्टता को बनाए रखी।






 







उल्हासनगर:


उल्हासनगर कैम्प ४ ब्लाइंड वेलफेयर एसोसिएशन अंध हितकारी संघ महाराष्ट्र उल्हासनगर की तरफ से पिछले कई वर्षों में हमेशा हरवर्ष अनेकों ब्लाइंड जोड़ीयों की शादी हिंदू विवाह पद्धति से आयोजित होती आयी है,समाजसेविका श्रीमती सुशीला जगदीश पटेल द्वारा संचालित संस्था की तरफ से और अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहभाग से बेटी को उचित सम्मान के साथ घर गृहस्थी का सामान देकर कन्यादान का अवसर प्राप्त करवाया जाता रहा है, सुशीला व जगदीश पटेल और उनके परिवार द्वारा आजतक ३०५ अंध, दिव्यांग बच्चों की शादियां करवा चुके है, अंध हितकारी संस्था की तरफसे मुफ़्त दवाई राशन वितरण, बच्चों को किताब कापियां, ब्लेंकेट, रेनकोट, प्लास्टिक वितरण के साथ और भी अन्य सामाजिक कार्य किये जाते रहे है।

इन सभी कामों को अपना कर्तव्य समझकर आजतक ३०५ अंध दिव्यांग बेटियों की शादी करवाके कन्यादान कर चुकी सुशीला पटेल को हम महिलादिवस पर सादर नमन करते है।

 




उल्हासनगर:


एसएसटी कॉलेज, उल्हासनगर की दीपाली धुले, रेणुका खनाल, आरती यादव, भारती सोनी और अस्मिता साल्वे को अब्दुल रहमान विश्वविद्यालय, चेन्नई में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए मुंबई विश्वविद्यालय की टीम में लगातार दूसरी बार चुना गया है।  इस प्रतियोगिता में भारत के लगभग 90 विश्वविद्यालय भाग लेंगे।

 प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एसएसटी कॉलेज के प्राचार्य डाॅ.पुरस्वानी,आईक्यूएसी समन्वयक डॉ.खुशबू पुरस्वानी, वाइस प्रिंसिपल श्री जीवन विचारे और श्री दीपक गवादे,खेल निदेशक श्री राहुल अकुल, श्री पुष्कर पवार, कॉलेज कोच श्री दीपक खरात, सरथ सर, सचिन सर सभी शिक्षक,अन्य कर्मचारी और छात्रो ने अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिये बधाई दी।




 कल्याण ग्रामीण:


       शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे आणि युवा सेना व महिला आघाडी म्हारळ शहर शाखेच्या वतीने उद्या १२ फेब्रुवारी २०२३ रोजी सकाळी १० ते रात्री ८वाजे पर्यंत महाआरोग्य शिबिर,आरोग्य मार्गदर्शन शिबिर व हळदी कुंकू समारंभाचा कार्यक्रम मोठ्या उत्साहात पार पडणार आहे. सत्य साई प्लॅटिनम हॉस्पिटल व साई ऑप्टिक्स उल्हासनगर यांच्या माध्यमातून महाआरोग्य शिबिर व मोफत डोळे तपासणी तसेच अल्प दरात चष्मे वाटप व मोतीबिंदू शस्त्रक्रिया करण्यात येणार आहे तरी सर्व नागरिकांनी मोठ्या संख्येत आरोग्य शिबिराचा व हळदी कुंकू चा लाभ घ्यावा असे आवाहन शहर प्रमुख प्रकाशजी चौधरी महिला आघाडीच्या प्रमुख सौ.भावना भारंबे, युवासेना शहर अधिकारीश्री. निकेत व्यवहारे यांनी केले.

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget