कोरोना अपडेट




उल्हासनगर (आनंद कुमार शर्मा) : महाराष्ट्र सहित उल्हासनगर और आसपास के शहरों में निसर्ग चक्रवात की चेतावनी के मद्देनजर ज्यादातर लोग अपने घरों में रहें, उसके बाद भी आज बुधवार, ३ जून २०२०,
शाम तक उल्हासनगर शहर में १५ नए मामले कोरोना पॉजिटिव आये है, अब शहर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या ४२७ हो गयी है।

शाम तक की ताजा रिपोर्ट के आधार पर उल्हासनगर शहर में कुल

२३९ मरीजों का उपचार चल रहा है

१७१ लोग ठीक होकर घर जा चुके है

आज के ३ लोगों की मृत्यु के बाद शहर में अभी तक कुल १७ लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है।

शहर के जिन २३९ कोरोना ग्रस्त मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है उनमें से कुल १८५ लोगों में कोई कोरोना के लक्षण नही है जिसे असिम्प्टोमैटिक (Asymptomatic) कहते है फिर भी वो कोरोना पॉजिटिव होते है।
बाकी ५४ एक्टिव लक्ष्ण के मिरिज़ो में से १७ आय.सी.यु. में है, जिनकी हालात नाजुक है।

बारिश होने के बाद अब शहर में संख्या बढ़ने की पूरी संभावना है, शहरवासियों से आग्रह है कि अपना और अपने परिवार कि सहेत का ध्यान रखे।

घर पर रहें - सुरक्षित रहें।




Labels:

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget