उल्हासनगर में पिछले दो दिनों से चल रहे सत्य साई प्लैटिनम कोविड हॉस्पिटल के संग्राम पर हुआ विराम।



आनंद कुमार शर्मा

कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज शनिवार,२० जून२०२०  को कोरोना ने लगातार तीसरे दिन भी पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक दिन मे सबसे ज्यादा नए २४३ कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीज पाए गए है।
इन २४३ नए मरीजों के साथ अबतक कुल कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की  संख्या ३२५८ हो गयी है।
शहर में अबतक ७१ मरीजों की कोरोना से मौत हो गयी है।
अभी कुल १८४८ मरीजों का उपचार विभिन्न  स्थानों पर चल रहा है तथा बाकी १३३८ लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए है।

उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज ५५ नए मामलों के साथ हजार पार हो गया, कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या १००५ हो गयी है।

अभी कुल ३८७ मरीजों का उपचार विभिन्न कोविड हिस्पिटल और सेंटर्स पर चल रहा है तथा बाकी ५८८ लोग कोरोना से ठीक हुए है।

शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या ३० है।

उल्हासनगर में गुरुवार को सत्य साई प्लैटिनम नए कोविड हॉस्पिटल का उद्घाटन पालक मंत्री एकनाथ शिंदे और खासदार श्रीकांत शिंदे की उपतस्थि में हुआ, जिसमे महानगर पालिका के द्वारा ५१ लाख रुपये का योगदान था। अगले दिन से कोरोना संक्रमित मरीजों से २० हजार रुपए एडवांस के नाम पर जमा कराने की खबर से पुरे शहर में हड़कंप मच गया था जिसकी विभिन्न राजनीतिक दलों ने शिकायत की। आज उसपर हॉस्पिटल के डॉक्टर पोल ने विराम लगाते हुए शहर के केसरी और पिले राशनकार्ड धारकों को मुफ्त में उपचार होगा और एडवांस लेने के मामलें पर स्पस्टीकरण दिया।

न्यू आज़ादी टाइम्स की तरफ से शहरवासियों को सूचित करते है कि सरकार नए हॉस्पिटल बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बना रही है, लेकिन अगर  हम सब मिलकर सरकार और प्रशासन द्वारा दिए गए नियमों का पालन करेंगे तो कोरोना को जड़ से समाप्त करने में कामयाब होंगे।

घर पर रहें - सुरक्षित रहें।







Labels:

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget