Latest Post

उल्हस्नगर: पिछले कई सालों से उल्हासनगर वासियों को एक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की ज़रूरत रही हैं जिसकी माँग उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से पिछले तीन साल से की हैं। कुछ समय पहले संबंधित मंत्रालयों से जाकर संबंधित अधिकारियों से अध्यक्ष जगदीश तेजवानी की चर्चा हुईं हैं। पिछले कई सालों से सही इलाज़ न मिलने की वज़ह से उल्हासनगर की जनता बहुत परेशान हैं इसलिए उल्हासनगर में एक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने की सख्त जरूरत हैं। उल्हासनगर से मरीज़ को इलाज़ के लिये मुम्बई , पुणे या ठाणे ले जाते समय पेशेंट की जान को खतरा रहता है और कई बार समय कम रहते जो जान बच सकती थी वह नहीं बच पाती इसलिये उल्हासनगर में मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का बनना बहुत जरुरी हैं जिसके लिये ज़मीन सेंट्रल हॉस्पिटल के पीछे लगभग 6 एकड़ और हीरा घाट बोट क्लब पर लगभग 30 हज़ार वर्ग  वार  हैं अध्यक्ष जगदीश तेजवानी का इस बारे में कई बार पत्र व्यवहार हो चुका हैं इसलिये सरकार बनने पर जल्द से जल्द निर्णय कर उल्हासनगर में मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का प्रपोसल तैयार करना चाहिये यहाँ के जनप्रतिनिधियों तथा NGOs को भी इसका फ़ॉलोअप करना चाहिये ताकि समय रहते कई मासूम जानें बच सके।


उल्हासनगर- उल्हासनगर डीसीपी जोन IV, विट्ठलवाड़ी पोलिस स्टेशन अंतर्गत होटल राखी live orchestra बार बना अय्याशी का अड्डा। क्रिमिनल्स  इस बार मे आ कर अय्याशी करते है और क्रिमिनल वारदातों को अंजाम देते हैं। देर रात तक चल रही होटल राखी बार में करीबन 20 से 25 बार बालाएं अशलील गानो पर थिरकती हुई नजर आती है । बार मालिकों के कहना है की हमारा हफ्ता पोलिस के सभी आला अधिकारियों तक पहुँचता है इसलिए हमारी डांस बार को कोई बंद नही करवा सकता।
अब देखना यह है कि पोलिस विभाग इस मामले को किस तरह अंजाम देती है।





उल्हासनगर :- उल्हासनगर विधान सभा चुनाव हेतु 25 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किये थे जिनमें से चार लोगों के पर्चे निरस्त हो गए और तीन लोगों ने नामांकन पात्र वापस ले लिया| अब 18 उम्मीदवार इस चुनाव में अपना भाग्य आजमाएंगे| इधर पूर्व विधायक पप्पू कालानी के सुपुत्र ओमी कालानी ने नामांकन वापस ले लिया है| अब उनकी मां श्रीमती ज्योति कालानी चुनाव लड़ेंगी| वे भाजपा के कुमार आयलानी को कड़ी टक्कर देने वाली हैं|
         
             ज्ञात हो कि भाजपा द्वारा अपना वादा पूरा न करने पर टीओके प्रमुख ओमी कालानी और निवर्तमान विधायक ज्योति कालानी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से नामांकन पात्र दाखिल किया था| ओमी कालानी ने नामांकन वापस ले लिया जिससे अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस और पीआरपी की संयुक्त उम्मीदवार के रूप में ज्योति कालानी का मुकाबला भाजपा, शिवसेना और आरपीआई युति के उम्मीदवार कुमार आयलानी से होगा| इन दो उम्मीदवारों के बीच पेंच लड़ाते हुए आरपीआई के बागी भगवान भालेराव ने नामांकन दाखिल कर चुनावी ट्विस्ट पैदा कर दिया है| जिन लोगों ने परचा वापस ले लिया उनके नाम हैं ओमी कालानी, कमलेश निकम और रविंद्र केणे|
         
            वहीं अंबरनाथ में 19 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया था परन्तु दो लोगों ने नामांकन वापस ले लिया| यहां शिवसेना भाजपा और आरपीआई युति से डॉक्टर बालाजी किणीकर चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन वंचित आघाड़ी के धनंजय सुर्वे, मनसे के सुमेध भवार और कांग्रेस तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस के रोहित साल्वे से उनका कड़ा मुकाबला होने वाला है क्यूंकि तीनों रसूख वाले उम्मीदवार हैं|
       
             जबकि मुरबाड़ से भाजपा के किशन कथोरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवार प्रमोद हिंदूराव के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है| बदलापुर से जुड़े मुरबाड़ से आठ उम्मीदवारों ने नामांकन पात्र दाखिल किया था जिनमें से एक ने वापस ले लिया| अब कथोरे और हिंदूराव के बीच सीधा मुकाबला होना है| ये दोनों उम्मीदवार अपनी अपनी पार्टी में वरिष्ठ हैं|  इस चुनाव में बदलापुर निवासी मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है|



संवाददाता -:  आगामी 21 अक्तूबर को होने  वाले विधान सभा चुनाव इस बार काफी रोचक होने वाले हैं क्यूंकि भाजपा का टिकट मिलने के बाद इकतरफा जीत दिख रही थी परन्तु एन वक्त पर कालानी परिवार के राकांपा की टिकट से चुनाव लड़ने की घोषणा ने ठहरे पानी में पत्थर फेंक दिया है| इन दोनों पक्षों सहित विभिन्न पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल कर चुनावी बिगुल बजा दिया| मुख्य बात यह है कि भाजपा और राकांपा उम्मीदवारों ने भव्य रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया|
           ज्ञात हो कि यूथ आइकॉन ओमी कालानी के अथक प्रयासों से भाजपा को मनपा में सत्ता हासिल हुयी थी| कालानी परिवार का कहना है कि भाजपा ने उनको आश्वासन दिया था कि महापौर पंचम कालानी को विधान सभा का टिकट दिया जायेगा परन्तु ऐसा नहीं किया गया इसलिए राकांपा से वे चुनाव लड़ने जा रहे हैं| सुरक्षा की दृष्टि से ओमी कालानी और उनकी माता विधायक ज्योति कालानी ने राकांपा से परचा दाखिल किया है| वहीँ भाजपा शहर जिलाध्यक्ष कुमार आयलानी और उनकी पत्नी पूर्व महापौर मीना आयलानी ने भी फॉर्म भरा है| इनके आलावा राकांपा कार्याध्यक्ष भारत गंगोत्री ने भी राकांपा से नामांकन पत्र दाखिल किया है| राकांपा के साथ कांग्रेस और पीआरपी मित्रदल हैं तो भाजपा के साथ शिवसेना और आरपीआई मित्रदल हैं|

  • अन्य उम्मीदवारों में साजनसिंह लबाना (वंचित बहुजन आघाडी), मुस्लिम कब्रस्तान समिति की अब्दुल गफ्फार भाई शेख, सन्दीप गायकवाड़, काजल मुलचंदानी, लक्ष्मी विदेश वाल्मीकि और  कमल बठीजा आदि ने निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया|  इससे एक दिन पूर्व मिलिंद काशिनाथ कांबले, ज्ञानेश्वर दत्ताञेय लोखंडे, सिध्दार्थ रावण कांबळे आर पी.आय सक्युलर, जोगेंद्रसिंग धरमराज खुसर, रविंद्र अभिमन्यु केणे, राजेश लिलाराम चांदवानी, इब्राहिम अब्दुल सत्तार अन्सारी ने चुनावी पर्चा दाखिल किया था| मुख्य मुकाबला कालानी और आयलानी के बीच है जिसमें किसका पलड़ा भरी है यह निकट भविष्य में पता चल जायेगा|


उल्हासनगर- बुधवार 18 सितंबर 2019

उल्हासनगर-३ स्थित धन्नगुरु नानक शाह गौशाला में गोबर से बनने वाली लकड़ी के  मशीन का उद्दघाटन शिव सेना नेता माननीय श्री आदित्य ठाकरे जी के हाथों से सम्पन्न हुआ। उद्दघाटन के दौरान शिवसेना खासदार डॉ श्रीकांत शिंदे जी, शिवसेना शहर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी जी, बोडारे बंधु  व कई शिव सैनिक के साथ भाजपा नगरसेवक महेश सुखरामनी जी , यू टी ए अध्यक्ष सुमित चक्रवर्ती जी , व कई समाजसेवक, नेतागण मौजूद थे। उपस्थित नेता गण मान्यवरों ने प्रसाद का लाभ लिया।

गौ गोबर से बनी लकड़ियों का शमशान में की जाएगी मुफ्त सेवा। गोबर से बनी पवित्र लकड़ीयों को तैयार करने वाली एक विशेष मशीन का आयोजन धन्नगुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंघ साहबजी के माननीय भाई साहब जसकीरत सिंघजी और भाई साहब त्रिलोचन सिंघजी नें किया। इस लकड़ियों का उपयोग शमशान भूमी में निशुल्क किया जायगा ऐसी जानकारी सेवादारी सोनु विशनानी ने दी।


उल्हासनगर - वैसे तो जब जब चुनाव आते हैं तब तब नेताओं के आरोप प्रत्यारोप, नोंक झोंक, जुबानी हमले और भाषणबाजी शुरू हो जाती है लेकिन इस बार विधान सभा चुनाव के पूर्व ही उल्हासनगर शहर राजनितिक कुरुक्षेत्र का मैदान बन गया है जिसमे दो धुरंधर नेता एक दूसरे के खिलाफ कमान लेकर खड़े हो गए हैं|

शहर में भाजपा का वर्चस्व है और यह पार्टी अपना जनाधार बढ़ने के लिए कई गणमान्य लोगों को शामिल करती जा रही है जिसमें कुछ ऐसे लोग भी हैं जो विवादस्पद रहे हैं| हाल ही में टाउन हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा के नए पदाधिकारी बने राम वाधवा ने पार्टी की बातें न बोलकर पूर्व विधायक पप्पू कालानी पर निशाना साध लिया| उसने कहा कि इंटरनेट पर विकिपीडिया में पप्पू कालानी का नाम लिखेंगे तो उसके नाम के आगे आतंकवादी शब्द आएगा| वाधवा की इसी बात पर हंगामा बरपा हो गया| टीओके प्रमुख ओमी कालानी तैश में आ गए| उनके कार्यकर्ताओं ने वाधवा को छोड़ भाजपा जिलाध्यक्ष कुमार आयलानी को निशाना बनाया| उसके आवास के बाहर नारेबाजी की| तब से लेकर पप्पू कालानी के बेटे ओमी और आयलानी के बीच वाक्युद्ध शुरू हो गया है|

आयलानी का कहना है कि वाधवा ने माफ़ी मांग ली है तो बात समाप्त हो गयी| उनका कहना है कि ओमी कालानी की टीम को भाजपा में लेने में उनका विरोध था और अब भी है| वहीँ ओमी का कहना है कि आयलानी को राजनितिक सूझ बूझ नहीं है| कुमार ने कहा है कि कालानी समर्थक भाजपा में शामिल हो रहे हैं और ओमी कहता है कि जिन लोगों को उन्होंने छोड़ दिया उन्हें भाजपा अपनी नाव में सवार कर रही है| बहरहाल भाजपा आलाकमान फ़िलहाल चुप्पी साधे बैठी है| देखना है निकट भविष्य में क्या होता है|

उल्हासनगर - उल्हासनगर 1 स्थित सचदेव अपार्टमेंट के तीसरे माले का स्लैब दूसरे माले पर गिरने की वजह से बारह फ्लैट  धारकों  खाली करवाये गए।
पिछले हफ्ते ही महक बी  अपार्टमेंट जर जर हो गई थी, और कई फ्लैट धारकों को बेघर होना पड़ा था। शहर में अब डर का माहौल बना हुआ है की आगे न जाने कितने घर बेघर हो।
अग्रिम शामक दल तथा म न पा अधिकारीयो ने सतर्कता दिखाते हुए सारे फ्लैट धारकों  को खाली करवाया।
 संत थहिरासिंग दरबार के संत सामगाम जसू भाई व टिल्लू भाई ने साचदेव काम्प्लेक्स के बेघर लोगों के खानपान व रहने की अपील की।
टीओके प्रमूख ओमी कालानी अपने कार्यकर्ताओं के साथ घटना स्थल पर मौजूद थे।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget