Latest Post

उल्हासनगर : (आनंद कुमार शर्मा)
कल्याण, ठाणे या मुम्बई के मुकाबले 2020 कि सुरुवात से ही उल्हासनगर में क्राइम रेट का ग्राफ बहुत ही तेजी से उपरी तरफ बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से शहर की आम जनता परेशान है और व्यापारियों में और शहरवासियों में एक डर का माहौल पैदा होता जा रहा है।

1983 की फ़िल्म हादसा के मशहूर गीत  *ये बम्बई शहर हादसों का शहर है, यहाँ ज़िन्दगी हादसों का सफ़र है,  यहाँ रोज़-रोज़ हर मोड़-मोड़ पे होता है कोई न कोई हादसा*  के तर्ज पर उल्हासनगर भी हादसों का शहर बनता जा रहा है।

 यहाँ हर प्रकार के अपराध को अंजाम देने वाले अपराधी बिना किसी खोफ के आये दिन कोई न कोई अपराध को अंजाम दे रहे है, लूटपाट - छीनाझपटी, चोरी, महिलाओं और लड़कियों से छेड़छाड़, धोखाधड़ी - 420सी, हफ्ता वसुली, रिश्वतखोरी, ब्लैकमेलिंग, सरेआम रोड पर मारा-मारी से लेके हत्या तक ज्यादातर अपराध सामने आने से शहर के कानून व्यवस्था और शासन - प्रशाशन पर बहुत बड़ा सवालियां निशान खड़ा हो गया है। यहाँ हर तरह के ग़ैरकानूनी काम धंदा बिंदास हो रहे है, नशे के लत लगाने की प्रतिबंदक चीजें  गुटखा व्यापार, गांजा, चरस,  जैसी अमली चीजों खुलेआम बिक्री हो रही है । इनसे ऊपर देखें तो रात भर चलने वाले बार - ढाबे, मटके - जुए का व्यापार ऑरकेस्ट्रा बार, लॉजिंग-बोर्डिंग के नाम पर देह व्यापार, हुक़्क़ा पारलर आदि के कारण नई पीढ़ी इनका शिकार जल्दी हो रही है जिसकी वजह से अपराध को बढ़ावा मिल रहा है।

ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों के घटनाक्रमों को देखें, जैसे धुरु बार परिसर में दीपक भोईर हत्या कांड के आरोपी, या महानगर पालिका परिसर उज्वला शुक्ला का चैन पर्स चीन कर भागने के आरोपी हो, या विट्ठलवाड़ी पोलिस स्टेशन अंतर्गत गुलाब जामुन विक्रेता राजू बलिराम धेमला को तेज रफ्तार गाड़ी से उड़ाने के आरोपी हो या गोल मैदान परिसर में सुनील शर्मा के ऊपर मिर्ची पाउडर डालकर हतोड़ा मारने वाले अपराधी या फिर अमन टॉकीज रोड पर पवन जूस सेंटर के मालिक पर हुआ हमले में ज़्यादातर आरोपी नशे में थे औऱ काम उम्र के ही है।

 दूसरी तरफ ताजा खबरों में शहर के पुराने लोग जो कानून के जानकार है और जिनपर समाज को अच्छी राह दिखाने का जिम्मा है वो भी गलत आपराधिक मामलों में नजर आने लगे है, जैसे 420सी और फर्जी रिपोर्ट का मामला, या बिल्डर इदनानी से हफ्ता लेने और ब्लैकमेल करने के आरोपी शेरू गंगवानी, मोहन असरानी और उनके फरार साथी हो या नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोपी पत्रकार संपादक भरत तोलानी के आपराधिक मामलों के कारन उल्हासनगर शहर का क्राइम रेट चार्ट काफी ऊपर की ओर जाता दिख रहा है।

शहर के कुछ वरिष्ठ समाज सेवक और वरिष्ठ पत्रकारों का मानना है कि अगर पोलिस और प्रशासन चाहें तो क्राइम पर पूरी तरह लगाम लगा सकते है लेकिन वो खुद होकर कुछ नही करते है उलट कोई आम जनता शिकायत लेके जाए तो उसे एक बार अनदेखा कर मामला दबा देते है। आज की जनता की माने तो शहर में जितने भी ग़ैरकानूनी काम-धंधे  हो रहे है उन सबको कानून और प्रशासन का साथ मिला हुआ है इसलिए इतने रफ्तार से अपराधिक गतिविधिया बढ़ रही है क्योंकि इनको पता है कि सब सेटिंग होती है और कुछ समय मे फिर से काम सुरु हो जाएगा। क्या इस जनता के आरोप को उल्हासनगर के प्रशासनिक अधिकारी दूर कर पाएंगे ये बहुत बड़ा सांवलिया निशाना है ?

उल्हासनगर शहर व्यापार के लिए प्रसिद्ध था लेकिन अब आपराधिक घटनाओं के लिए प्रसिद्ध होता जा रहा है, जहाँ एक और अच्छे अच्छे व्यापारी अपना आशियाना उल्हासनगर को छोड़ कर कल्याण, अंबरनाथ या कही और बसा रहे है और कारोबार भी दूसरी जगहों पर ले जाने की बातें करने लगे है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो वो दिन दूर नही कि उल्हासनगर में सिर्फ अपराधियों का ही शहर माना जायेगा और यहाँ से सारे व्यापारी अलग हो जाएंगे।


शहीद हेमू कालाणी देशभक्ति से परिपूर्ण 7 साल की छोटी सी उम्र से ही देश की आज़ादी का जज़्बा लिये गली गली में अंग्रेजों के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद करते थे हथियारों से लदी ट्रेन जा रही थी उसकी पटरी तोड़ दी किसी अंग्रेज अधिकारी की नज़र में आया तो कहा अपने साथियों का नाम बता तो माफ़ कर देंगे लेकिन उन्होंने नाम नहीं बताये इसलिये उनको मात्र 19 वर्ष की उम्र में 21 जनवरी को फ़ांसी दी गयी उन्हें शत शत नमन उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी की भारत सरकार से माँग हैं कि  26 जनवरी को जैसे देश की कई हस्तियों को पद्मश्री ,पद्मभूषण , पद्मविभूषण , भारतरत्न से समान्नित करते हैं वैसे ही शहीद हेमू कालाणी को भारत रत्न से समान्नित किया जाये*
*सभी 21 जनवरी मंगलवार सुबह ठीक 11.15 बजे शहीद हेमू कालाणी स्टेच्यू चौक उल्हासनगर 4 पर फूल माला अर्पण कर सभी संस्थाओं की तरफ़ से आदरांजलि दी जायेगी। कई समाजिक संस्थाएं इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर शहीद हेमू कालानी को आदरांजलि देंगें।


उल्हासनगर : (आनंद कुमार शर्मा)

22 साल के युवक भरत लष्कर को आज से दो महीने पहले ४ नवंबर २०१९ को उल्हासनगर स्तिथ कुर्ला कैम्प परिसर में मुखबधिर स्कूल मैदान पानी की टंकी के पास रिवॉल्वर से सर में गोली मारकर और धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या की थी। उस समय विट्ठलवाड़ी पुलिस ने चार लोंगो के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया था और अभिजीत बोडके, कृष्णा कुंभार, उदय भटकर को गिरफ्तार किया था लेकिन हत्या का मुख्य शातिर अपराधी सलीम उर्फ आफताब उर्फ खालिद शेख पुलिस के हाथों से फरार हो गया। बताया गया ही कि सलीम की बहन ने उसके विरुद्ध जाकर भरत से शादी की थी जो उसे नागवार था और उसी का बदला लेते हुए अपने जीजा भारत का रात को धोखे से मैदान मे बुलाकर हत्या कर फरार हो गया था।
पुलिस के अनुसार अपराधी इतना शातिर था कि लोकेशन ट्रेस न हो इसलिए मोबाइल इस्तेमाल नही करता था लेकिन सोशल मीडिया फेसबुक से जुड़ा होने के करान उसका ठिकाना पता चल जाता था, लेकिन पुलिस उसको पकड़े उससे पहले ही वो अपना जगह बदल लेता था।
पुरानी कहावत है कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो कभी न कभी पुलिस के हत्थे चढ़ता ही है इसका ताजा उदहारण उल्हासनगर का सलीम है जिसे पुणे से पुलिस उपनिरीक्षक राजपूत साथ मे राहुल काले, जितेंद्र, हारेश्वर चौहान की टीम औऱ अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से गिरफ्तार किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश भामे ने बताया कि पुणे से पहले अपराधी की धरपकड़ के लिए टीम मुम्बई से लेकर देश के विभिन्न शहरों जैसे गुजरात, अजमेर, हैदराबाद, आजमगढ़, दिल्ली, कलकत्ता, नेपाल आदि जहाँ जहाँ अपराधी का सुराग होने की खबर मिली वहाँ सब जगह टीम ने उसे पकड़ने का पूरा प्रयास किया और अंत मे सफलता हासिल हुई।







उल्हासनगर : (आनंद कुमार शर्मा)
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े हर्ष उल्हास और जोर शोर से मनाई गई लाल लोई का त्योहार। शहर के सिन्धी समुदाय के लोगों में मकर संक्रांति के एक दिन पूर्व यानी 13 जनवरी को हर साल लाल लोई का त्योहार मनाया जाता है, इस दिन शाम से लोग आपने आपने इलाकों में लोहाड़ी दहन की रस्म निभाते है, साथ ही अनेक झाकियां का भी आयोजन करते है। इसी तरह साल 2020 की सुरुवात से लोगों और कई संस्थाओं ने तयारी सुरु कर दी थी। उल्हासनगर कैम्प 2 स्तिथ सोनार गल्ली की लाल लोई पूरे शहर में प्रसिद्ध है। यहाँ पूरी रात लाखों लोग अपने परिवार के साथ विभिन्न झांकी के दर्शन करने आते है। विभिन्न प्रकार कर व्यंजनों का प्रसाद सब में बाँटा जाता है। समाज को संदेश देने वाली आकर्षक झांकी, भगवान की मूर्तियां, आज का युग, राधे कृष्ण की मोहक रूप, माता वैष्णो देवी दर्शन, माँ और बच्चों का रिश्ता और सेल्फी पॉइंट को लोगों ने खूब सराहना की।
सब ने एक दूसरे को लाल लोई की लख लख बधाइयाँ दी और अपने ईष्ट देव झूलेलाल को याद कर "आयो लाल सब ही चओ झुलेलाल" का नारा लगाया।


उल्हासनगर (आनंद कुमार शर्मा),
दिनांक 11 जनवरी 2020 को उल्हासनगर के मिड टाऊन हाॅल रोटरी क्लब गोलमैदान, उल्हासनगर-2 में आयोजित हुआ महाराष्ट्र पत्रकार सुरक्षा समिती के उल्हासनगर शहर तालुका अध्यक्ष और विभिन्न पदों की नियुक्ति का कार्यक्रम।
पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार, मुलभूत सुविधाओं के अभावों में आज के पत्रकारों को अपने लिए ही आवाज उठानी पड़ रही है, और हाल में हुए तमाम घटनाक्रमों को देखते हुए, महाराष्ट्र पत्रकार सुरक्षा समिती के प्रदेशाध्यक्ष श्री यशवंतराव पवार कि आज्ञानुसार तथा ठाणे जिल्हा अध्यक्ष श्री अरूणराव ठोंबरे के मार्गदर्शन में उल्हासनगर में समिती के अध्यक्ष और विभिन्न पदों कि नियुक्ति की गई और नियुक्ति पत्र बाँटे गए। संपादक श्री अरूणराव ठोंबरे ने अपने अभिभाषण में बताया कि समिती का उद्देश्य पत्रकारों को उनके हक और सुरक्षा के लिए सरकार और प्रशासन से एक साथ मिलकर आवाज उठाने का समय आ गया है। जहाँ पत्रकार भाइयों के लिए सरकार द्वारा पेंशन योजना, सरकारी योजनाओं के अंतर्गत पत्रकारों और उनके परिवारों के लिए स्वास्थ्य बीमा मेडिक्लेयम, सरकारी आवास योजना के तहत घर और कई सरकारी योजनाएं पत्रकारों के लिए अलग से होनी चाइये। इस समारोह में कल्याण, उल्हासनगर, अम्बरनाथ और क्षेत्र के कई पत्रकार मौजूद थे और सबने इसका समर्थन किया साथ ही आजकल राजनीतिक दबाव में  पत्रकारों पर हो रहे गलत फर्जी मामलों पर भी लगाम लगाने की आवश्यकता है जिसके लिये भी सबको एकजुट होने की जरूरत है।कार्यक्रम में उल्हासनगर तालुका अध्यक्षपद के लिए ज्येष्ठ पत्रकार काशिनाथ भोसले (भोसले काका) को नियुक्ति पत्र देकर नियुक्त किया गया, साथ मे सचिव पद के लिये वरिष्ठ पत्रकार श्री रामेश्वर गवई, उपाध्यक्ष श्री हिरो बोधा, खजिनदार श्री कुमार मंगतानी, कार्यकरिणी सदस्य पद पर किशोर कमल पिंजानी, अनिल मिश्रा, किरण तेलगोटे और सुखनंदन गवई की नियुक्ति पत्र देकर पूरे क्षेत्र के पत्रकारों के हक, सुरक्षा और जरूरी सुविधाएं हेतु अग्रसर होने का वचन दिया।








उल्हासनगर-

ज्ञात हो कि कुछ वर्षों से शहर में आपराधिक वारदतों का ग्राफ ऊपरी तरफ दिखा और हादसों को विराम की सख्त जरूरत है, शहर में हो रहे हादसों को मद्देनज़र रखते हुए सीसी कैमरे की सख्त जरूरत है। कुछ एक साल से उल्हासनगर हादसों का शहर बना हुआ है।

मा.मुख्यमंत्री , गृहविभाग , जिलाधिकारी , पुलिसायुक्तलय ठाणे , मनपा आयुक्त डीसीपी ज़ोन 4 से उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी ने पूरे शहर में 1000 से 1200 कैमरे लगाने की अप्रैल 2018 से लगातार माँग की थी जिसका पुलिस विभाग और मनपा विभाग से प्रपोसल तैयार हैं अध्यक्ष जगदीश तेजवानी के अनुसार पुलिस द्वारा NOC भी मनपा को भेजी और मनपा की तरफ़ से भी सरकार को सीसीटीवी का प्रपोजल भेजा हैं जो कि उम्मीद हैं सरकार जल्द से जल्द पास करके भेजेंगी व उल्हासनगर जल्द ही सीसीटीवी की वज़ह से सुरक्षित होगा व अपराधों में कमी आयेगी ऐसा अध्यक्ष जगदीश तेजवानी का मानना हैं शहर में सीसीटीवी लगने से ट्रैफिक व्यवस्था में भी सुधार होगा


उल्हासनगर (आनंद कुमार शर्मा),

आज सम्पन्न हुए उल्हासनगर भारतीया जनता पार्टी के जिल्हा अध्यक्ष पद के लिए जमनादास पुरुस्वानी चुने गए।
उल्हासनगर भाजपा जिल्हा अध्यक्ष पद का चुनाव टॉऊन हॉल मे चुनाव अधिकारी आमदार श्रीमती मनीषा ताई चौधरी की अध्यक्षता मे  संपन्न हुवा, इस चुनाव मे भाजपा उल्हासनगर जिल्हा अध्यक्ष पद पर गटनेता श्री जमनादास पुरस्वनी की सर्व सम्मति से नियुक्ती की गयी ।

वरिष्ठ नगरसेवक जमनादास पिछले 25 सालों से भाजपा से चुनाव जीतते आ रहे है, आज वो पार्टी और कई संस्थाओं के पद पर भी विराजमान है। आमदार चुनाव मे पूर्व अध्यक्ष कुमार आयलानी के जितने के बाद से ही पार्टी अध्यक्ष के पद के लिए कई उम्मीदवारों का नाम सामने आ रहा था और साथ ही सिंधी और नॉन सिंधी अध्यक्ष पर भी खूब चर्चा थी। आज  सब पर विराम लगते हुए जमनादास पुरुस्वानी की नियुक्ति उल्हासनगर भाजपा जिल्हा अध्यक्ष पर हो गयी।

इस अवसर पर वर्तमान के आमदार एवं जिल्हा पूर्व अध्यक्ष श्री कुमार आयलानी, संघटन महासचिव श्री मनोहर खेमचंदानी, माजी महापौर श्रीमती मीना आयलानी, सभागृह नेता श्री शेरी लुंड, स्थायी समिती सभापती राजेश वधारिया, महासचिव राम चार्ली , संजय सिंग, राजा गेमनानी, महिला मोर्चा अध्यक्षा मंगला चांडा, म्हारल गांव के सरपंच करिश्मा पगारे, पंचायत समिती सभापती रंजना देशमुख, भाजपा जिल्हा पदाधिकारी, नगरसेवक, मंडळ अध्यक्ष और काफी भाजपा कार्यकर्ते उपस्थित थे ।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget