उल्हासनगर:
महाराष्ट्र के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री माननीय चंद्रकांत दादा पाटिल ने आज ऑनलाइन माध्यम से 50 दिवसीय योग क्रांति उपक्रम का उद्घाटन किया। यह उपक्रम भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी की संकल्पना से शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पृष्ठभूमि पर आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य ‘योग सभी के लिए’ की परिकल्पना को साकार करना है।
यह 50 दिवसीय योग अभियान केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय, महाराष्ट्र राज्य उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग, मुंबई विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना, आरोग्य योगा व नेचरोपैथी सेंटर, जीवन फाउंडेशन, एसएसटी महाविद्यालय, उल्हासनगर और जीवनदीप महाविद्यालय के संयुक्त आयोजन में चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम का उद्घाटन महाराष्ट्र के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री माननीय चंद्रकांत पाटिल के हाथों हुआ।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा, “योग भारत की प्राचीन परंपरा है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से विश्वव्यापी हुआ है। यह उपक्रम समाज के सभी वर्गों तक योग पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगा।”
मुरबाड-बदलापूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री किसन कथोरे ने कार्यक्रम को शुभकामनाएं दीं।
राष्ट्रीय सेवा योजना के महाराष्ट्र व गोवा क्षेत्रीय निदेशक श्री अजय शिंदे, महाराष्ट्र शासन के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ - राज्य संपर्क अधिकारी डॉ. निलेश पाठक, मुंबई विश्वविद्यालय के ओएसडी प्रा. सुशील शिंदे तथा ठाणे जिला समन्वयक व एसएसटी महाविद्यालय के उपप्राचार्य प्रा. जीवन विचारे ने अपने विचार व्यक्त किए।
संचालन किया प्रा. जीवन विचारे ने। आभार व्यक्त किया विभागीय समन्वयक प्रा. नीरज मिश्रा ने।
यह अभियान पूरे महाराष्ट्र में विद्यार्थियों और नागरिकों में योग का शास्त्रसम्मत प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है, और इसे व्यापक समर्थन मिल रहा है।
Post a Comment