भाजपा में भूचाल: उल्हासनगर के दिग्गज नेताओं का शिंदे गट व टीम ओमी कलानी में प्रवेश, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में हुआ भव्य पक्ष प्रवेश समारोह, महापालिका चुनावों पर पड़ेगा बड़ा असर।

 


उल्हासनगर:

शहर की राजनीति में बुधवार को बड़ा राजनीतिक धमाका हुआ जब भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ और प्रभावशाली नेताओं ने पार्टी को अलविदा कहकर शिवसेना (शिंदे गट) और टीम ओमी कलानी (टीओके) का दामन थाम लिया। इस घटनाक्रम ने न केवल भाजपा संगठन में हलचल मचा दी है, बल्कि आने वाले महापालिका चुनावों के समीकरण भी बदलने के संकेत दे दिए हैं। बीजेपी से नाता तोड़ने वालों में पूर्व जिला अध्यक्ष जमनु पुरस्वानी, पूर्व जिला अध्यक्ष व सिंधी साहित्य अकादमी महाराष्ट्र के अध्यक्ष महेश सुख्ररामानी, पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष प्रकाश माखीजा, पूर्व सभापति राम (चार्ली) पारवानी, पूर्व टीपीडी चेयरमैन मीना सोंडे और पूर्व सभागृह नेता किशोर वनवारी जैसे कई अनुभवी चेहरे शामिल हैं। इन सभी नेताओं ने शिंदे गट और टीओके अध्यक्ष ओमी पप्पू कलानी के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए मुंबई के मलाबार हिल स्थित नांदेडवन बंगले पर आयोजित भव्य पक्ष प्रवेश समारोह में भाग लिया।कार्यक्रम में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और ठाणे के युवा सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर टीओके और शिवसेना (शिंदे गट) के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर हुए इस दल-बदल से उल्हासनगर नगरपालिका चुनावों में नया समीकरण बन सकता है और भाजपा के संगठनात्मक ढांचे पर गहरा असर पड़ सकता है।










Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget